रुद्रप्रयाग: पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक मेले को लेकर मेला समिति तैयारियों में जुट गई है। मेले में लोक गायकों के साथ ही स्थानीय कलाकार अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे, वहीं चरखी, मौत का कुंआ, सर्कस आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
बता दें विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राज्य स्थापना के अवसर पर सात नवम्बर से शुरू होने वाले मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले की तैयारियां अंतिम चरण में है। मेले का शुभारंभ प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के हाथों किया जाएगा। जबकि मेले का समापन अवसर पर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी के हाथों होगा। मेला 7 नवम्बर से शुरू होकर 11 नवम्बर तक चलेगा। मेले में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टाल प्रदर्शनी एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यमों से उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेले के दौरान जहां दिन में स्कूली छात्रों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही रात्रि को गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, संगीता ढौडियाल, करिश्मा शाह, रूहान भारद्वाज, सौरभ मैठाणी की टीम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा में मेले में चरखी, मौत का कुंआ, सर्कस समेत कई आकर्षण झलकियां रहेंगी। स्थानीय कलाकार विजय चमोला,अनिल कोठियाल,सुमन रौथण,आरती गुंसाई, विक्रम कप्रवान, कृष्णानंद नौटियाल समेत वीरागंना संगठन की ओर कार्यक्रम एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।
वहीं मेला अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने बताया कि पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव मेले को लेकर मेला समिति तैयारियां में जुटी है। मेले में स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ ही लोक गायक अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। मेले को लेकर सभी को निमंत्रण भेजा जा चुका है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को मेले में पहुंचने का आह्वान किया है।