उत्तराखंड (देहरादून)-देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया।टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी में येलो अलर्ट, गर्जन और बिजली गिरने की आशंका।उत्तरकाशी में आज और कल भी ऑरेंज अलर्ट।उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने जनता से सावधान रहने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील कीआपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा, सभी अधिकारीयों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश।उद्यम सिंह नगर, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में आज सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।प्रशासन बार बार कर रहा अपील, मौसम बिगड़ने पर घरों से बाहर न निकलें, अफवाहों से बचें और सुरक्षित रहें।







