रुद्रप्रयाग-जखोली विकासखंड में पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा डीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया। इसके साथ ही विधायक भरत चौधरी द्वारा विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा मेले के आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारे विकास के धौतक है। स्थानीय स्तर पर मेले के आयोजन समाज से सांस्कृतिक चेतना के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार सहित स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते है। साथ उन्होंने मेले आये सभी लोगों से सरकारी विभागों के स्टालों में जाकर वहाँ से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने अनुरोध भी क्षेत्रीय जनता से की। साथ ही उन्होंने कहा क्षेत्र की जो भी मूल भूत समस्याएं है, उनको प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण किया जा रहा है। उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है। मेला अध्यक्ष के रूप प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल के द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया। साथ उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को मेले में अपने स्टालों के साथ उपस्थित होने के साथ ही जखोली मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने की मांग विधायक भरत चौधरी से की। साथ ही उन्होंने का की 5 दिवसीय मेले को भव्य स्वरूप दिया जायेग जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।
वही मेले की अध्यक्षता कर अमरदेई शाह ने मेले के आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई देते हुए कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए समिति का हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
वही पहले दिन स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही गीत गंगा की सांस्कृतिक टीम द्वारा लोक गायक सौरभ मैठाणी द्वारा माँ माठियाना भजन के साथ ढोल दमाओं की थाप मेरी सपना स्याळी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वही लोक गायक विजय पन्त द्वारा जय केदार भजन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट, वाचस्पति सेमवाल, महावीर पंवार मेहरबान रावत, भूपेंद्र भंडारी, ओम प्रकाश बहगुणा, नागेंद्र पंवार, देवेंद्र भंडारी सहित विकासखण्ड के सभी जनप्रतिनिधिगण एव सभी विभागीय अधिकारी स्थानीय जनता उपस्थित रही।