श्रीनगर, गढ़वाल। रुद्रप्रयाग जनपद की रानीगढ़ पट्टी के कोट मल्ला गांव निवासी भरत सिंह पर हाल ही में हुए भालू के हमले के बाद उनका इलाज बेस अस्पताल के आर्थो वार्ड में चल रहा है। बुधवार को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी अस्पताल पहुंचे और घायल भरत सिंह का हालचाल जाना। उन्होंने उपचार में जुटी मेडिकल टीम की सराहना की। डाक्टरों ने बताया कि भरत के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।विधायक चौधरी ने कहा कि भरत सिंह ने हमेशा साहस का परिचय दिया है। बताया कि कुछ साल पहले भरत ने गुलदार से भिड़कर घास लेने गई महिलाओं की जान बचाई थी। हाल ही में भालू के हमले में घायल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं खोई और किसी तरह अपनी जान बचाई। हमले में भरत की एड़ी की हड्डी टूट गई थी और गहरे घाव आए थे, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। विधायक चौधरी ने बताया कि डॉक्टरों से लगातार संपर्क बनाकर भरत को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आर्थो विभाग के एचओडी डॉ. दयाकृष्ण के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम भरत के इलाज में निरंतर जुटी हुई है।मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार, भुवनेश्वरी देवी, पर्यावरणविद देव राघवेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।






