रुद्रप्रयाग-जनपद में कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह जखोली विकासखंड के लस्या पट्टी गांव में बादल फटने की घटना होने की पुष्टि हुई । जिसके कारण चिरबिटिया, लुठियाग, त्यूखर, कोटि, मखेत, पाला कुराली, लौंगा में स्थानीय लोगों के आवासीय भवनों, कृषि भूमि, एव फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही क्षेत्र में यातायात भी बाधित रहा।
क्षेत्र में घटना की सूचना मिलने पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी सुबह क्षेत्र के लिए रवाना हुए जहाँ उन्होंने मौके पर निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की।साथ ही सभी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर आपदा से सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने एवं मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए ।इसके साथ ही गांव में राजस्व टीम को मौके पर भेजकर कृषि भूमि एवं फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने हेतु विभाग के अधिकारियों को कहा है। साथ ही एसडीआरएफ एवं डीडीआरफ को प्रभावित प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा है। वही विधायक चौधरी ने पीडब्ल्यूडी एवं पीएमजीएसवाई को तुरंत सड़कों को खोलने के साथ ही उनको ठीक करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही प्रभावित लोगों से विधायक ने बात कर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया है।