उत्तरकाशी-मोरी विकास खण्ड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में ऊपरी पंचगाई के पांच गांव एक लकड़ी की पुलिया के सहारे आवाजाही करने को मजबूर हैं। जखोल-लिवाड़ी निर्माणाधीन मोटर मार्ग के खेड़ा घाटी नामे स्थान पर सूपिन नदी पर बनी पुलिया के बरसात में बहने का खतरा बना है। जिससे ग्रामीण जोखिमभरा सफर तय कर रहे हैं।गोविंदा पशु विहार क्षेत्र के फिताडी, लिवाड़ी, रेंकचा, राला व कासला के ग्रामीणों का आवागमन सुपिन नदी पर बने एक लकड़ी की पुलिया पर टिकी है। ये पुलिया बरसात में अगर क्षतिग्रस्त होता है तो गांव देश दुनिया के संपर्क कट जाएंगे। सबसे अहम बात ये है कि पुलिया पर आवाजाही बरसाती सीजन में खतरे से खाली नहीं है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वर्तमान में जखोल-लिवाड़ी मोटर मार्ग निर्माणाधीन है। पांच गांव के ग्रामीण प्रहलाद सिंह रावत, कृपाल सिंह राणा, हाकम सिंह रावत आदि ने बताया कि सुपिन नदी पर पांच गांव के आवागमन के लिए बनाई गई पुलिया कभी भी सुपिन नदी में समा सकती है। ग्रामीणों ने कम्पनी को सुपिन नदी पर निर्माणाधीन मोटर मार्ग पुल को जल्द तैयार कर आवागमन सुचारू करने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों का सुगम आवागमन हो सके।