उत्तरकाशी-मोरी-सांकरी मोटरमार्ग खस्ताहाल स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढे बने होने से मार्ग पर आवाजाही में स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये मार्ग दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है।मोरी-सांकरी मार्ग 42 गांवों के साथ ही क्षेत्र के 27 ट्रेकिंग रूटों को जोड़ता है। 24 किलोमीटर लंबे मोटरमार्ग की स्थिति लंबे समय से जर्जर बनी है। मोटर मार्ग पर जगह-जगह भूधंसाव व गड्ढे बने होने से लोग जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर है। गोविन्द वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में निवास करने वाले 42 गांव की आवाजाही के साथ ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरकी दून, केदारकांठा, सरुताल, मांजी वन, देवक्यार सहित 27 ट्रेकिंग रुटों के लिए इस मार्ग से जुड़े हैं। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग मोटरमार्ग का मरम्मत कार्य समय से नहीं कर पा रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार, बलवीर सिंह राणा, चैन सिंह रावत, प्रदीप रावत, सुरेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि यदि जल्द मोटरमार्ग में सुधार न हुआ तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।