थराली/ ग्वालदम -नंदकेशरी मोटर सड़क से देवसारी जाने वाली सड़क के पिछले एक सप्ताह से यातायात के लिए बंद होने के कारण देवसारी के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। सड़क के रखरखाव का जिम्मा सम्हालें एनपीसीसी का कहना है कि सड़क खोलने के लिए जेसीबी के लिए दो बार निविदा आमंत्रित की गई थी किन्तु किसी ने भी निविदा नही डाली जिससे सड़क खोलने में दिक्कत आ रही हैं।
देवसारी की ग्रामीण प्रधान यशोदा देवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश राम ने बताया कि विगत सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण देवसारी सड़क किमी तीन एवं चार में क्षतिग्रस्त पड़ी हुई हैं।एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद भी कार्यदाई संस्था एनपीसीसी के द्वारा सड़क खोलने के लिए किसी भी तरह की कार्यवाही नही की गई है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर एनपीसीसी के चमोली जिले के परियोजना प्रबंधक नरेन्द्र तोमकियाल ने बताया कि इस सड़क को बरसात में खोले रखने के लिए जेसीबी मशीन के लिए पूर्व में दो बार निविदा आमंत्रित की थी किन्तु किसी भी ठेकेदार ने निविदा नही डाली एक बार फिर से 12 जुलाई को स्लिप सफाई के लिए निविदा आमंत्रित की हैं। निविदा खुलते ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। जल्द सड़क खोलने के अन्य विकल्प भी तलाशें जा रहें हैं।