श्रीनगर -राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की सात सदस्यीय टीम द्वारा विगत तीन दिन से चल रही मूल्यांकन प्रक्रिया शनिवार को सम्पन्न हो गयी है। इन तीन दिनों तक टीम ने बिड़ला, चौरास, टिहरी, पौड़ी परिसर के समस्त विभागों, पुस्तकालयों एवं प्रशासनिक कार्यालयों में भौतिक निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरान शिक्षक कर्मचारियों , छात्र-छात्राओं से फीडबैक भी लिए। शनिवार को टीम ने विस्तृत रिपोर्ट परिषद को प्रेषित कर कुलपति समेत विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष से एक बैठक की।
बैठक में नैक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रो. सत प्रकाश बंसल कुलपति, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास उच्च शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की अपार संभावनाएं है और विश्वविद्यालय अच्छी प्रगति की ओर अग्रसर है। वहीं कुलपति प्रो नौटियाल ने कहा कि पीयर टीम ने विश्वविद्यालय मूल्यांकन के दौरान सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक व्यवस्थाओं के प्रति अपनी संतुष्टि जताई है।

नेक पीयर टीम के सदस्य प्रो वाई वी रामी रेड्डी, प्रो जगदीप सिंह लथेर, प्रो एम सी श्रीवास्तव, प्रो अभय धर्मशी, प्रो सुजाता भान, प्रो जी. सिंघहाई ने भी विश्वविद्यालय को अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो आर सी भट्ट, कुलसचिव प्रो एन एस पँवार , आईक्यूएसी निदेशक प्रो आर सी सुन्दरियाल , सम्नवयक प्रो वाई.पी. रैवानी, प्रो विजयकांत पुरोहित, प्रो महेंद्र बाबू कुर्वा समेत सभी परिसर निदेशक संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।