रुद्रप्रयाग-मुख्यालय में मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से घर-घर में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोग स्वयं कूड़े के थैले अपने हाथों में लेकर घरों से कूड़ेदान तक ले जा रहे हैं।बता दें नगर पालिका रुद्रप्रयाग के 7 वार्डों में 22 मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मियों के माध्यम से डो-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन किया जाता है। नगर पालिका के सूत्रों के अनुसार नगर में इन 7 वार्डों से प्रतिदिन करीब 3 से 5 कुंतल कूड़ा एकत्र किया जाता है। इसकी संख्या कभी कम तो कभी ज्यादा हो सकती है। मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मियों के 7 वार्डों के करीब 100 से ऊपर घरों से कूड़ा न उठाए जाने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। एक ओर कूड़ा अगर घर के बाहर खुले में रखते हैं तो बंदर इसे चारों ओर उड़ेलकर मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कूड़ेदान तक जाने के लिए लोगों को रात में परेशानियां उठानी पड़ रही है। गर्मियों के दिन होने के कारण कूड़े को ज्यादा देर रखने में भी दुर्गंध फैलने लगती है।वहीं स्वच्छता कर्मियों की हड़ताल ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। हालांकि नगर पालिका का कहना है कि कूड़े के नियमित निस्तारण के लिए समाधान किया जाएगा।