रुद्रप्रयाग -जनपद में नए जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने पारदर्शिता, त्वरित सूचना प्रवाह और जनहित से जुड़े कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताया।
जिला सूचना कार्यालय में सोमवार को नवनियुक्त जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके नेतृत्व में सूचना विभाग के कार्यों में नई ऊर्जा एवं सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई।
त्वरित सूचना प्रवाह, पारदर्शिता और जनहित से जुड़े कार्यो को बताया प्राथमिकता
अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने वीरेश्वर तोमर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अनुभव और कुशल नेतृत्व से सूचना विभाग को मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि तोमर के मार्गदर्शन में सूचना विभाग जनसंपर्क और मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि वे सूचना विभाग में पारदर्शिता, त्वरित सूचना प्रवाह और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
सरकारी योजनाओं के साथ जन समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने काम करेगा सूचना विभाग
वीरेश्वर तोमर ने जोर देकर कहा कि सूचना विभाग की भूमिका केवल सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि जनसमस्याओं को प्रशासन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने में भी अहम योगदान देना है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सरकारी योजनाओं और नीतियों की सटीक और स्पष्ट जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाए, ताकि लोग इनका पूरा लाभ उठा सकें। उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मचारियों से सहयोग और समर्पण की अपेक्षा रखते हुए कहा कि सूचना विभाग को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने के लिए टीम वर्क बेहद जरूरी है।