रुद्रप्रयाग-केदारनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों ने सर्वसम्मति से केदार सभा की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए नए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौपी गई।केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित केदारनाथ के पुरोहितों की बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन, पदाधिकारियों का चुनाव एवं भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान केदारनाथ के ध्यान एवं स्वस्तिवाचन से किया गया। इसके बाद बैठक में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों का संबोधन हुआ। उनके द्वारा श्री केदार सभा का महत्व तथा पौरोहित्य की गरिमा पर विचार साझा करते हुए व्यापक चर्चा की गई।
बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें तीर्थपुरोहितों को दायित्व सौंपे गए।सर्वसम्मति से पंडित राजकुमार तिवारी निवासी ग्राम चुन्नी को केदारसभा का अध्यक्ष बनाया गया। जबकि पंडित विष्णु कान्त कुर्मांचली निवासी ग्राम खाट उपाध्यक्ष, डॉ राजेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम दीवली महामंत्री, पंडित प्रवीण तिवारी निवासी ग्राम लुहेडा कोषाध्यक्ष, पंडित अंकित सेमवाल निवासी ग्राम पसालत उपमंत्री, पंडित पंकज शुक्ला निवासी ग्राम रुद्रपुर प्रवक्ता, पंडित पंकज शुक्ला निवासी ग्राम पौंला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर नवगठित कार्यकारिणी द्वारा भविष्य की प्राथमिकताओं को बताया गया। जबकि अवगत कराया गया कि शीघ्र ही कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएंगी। इस मौके पर अनेक वरिष्ठ तीर्थपुरोहितों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में पुनः भगवान केदारनाथ का ध्यान करते हुए बैठक का समापन किया गया।