रुद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा में इस बार यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जा रही है। चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ सोनप्रयाग से धाम तक यात्रियों की सेवा कर रहे हैं। कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल 77070 श्रद्धालुओं की जांच की गई है। गंभीर रूप से बीमार 42 यात्रियों को एयर लिफ्ट किया जा चुका है जिसमें छह को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया है।इस बार पांच जगहों पर जहां हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं वहीं छह हेलिपैड सहित सात जगहों पर स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके अलावा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर 12 मेडिकल रिलीफ पोस्ट संचालित किए जा रहे हैं जहां यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। अब तक जांच में अनफिट पाए जाने के बाद भी 126 यात्री अभी तक अपने जोखिम पर केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब चोटिल हुए 684 लोगों का इलाज भी किया गया है। सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र सिंह मार्तोलिया का कहना है कि डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ के लोग 14 से 16 घंटे सामान्य ड्यूटी दे रहे हैं। इमरजेंसी सेवा में 24 घंटे पूरे संसाधनों के साथ टीमें अलर्ट जोन में रखी गई हैं।