रुद्रप्रयाग-जिला प्रशासन की पहल पर जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग से माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर तक रोगियों को लाने व ले जाने हेतु निःशुल्क परिवहन सेवा का शुभारंभ हो गया है।आज बुधवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रोगियों हेतु निःशुल्क परिवहन सेवा का शुभारंभ किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निःशुल्क परिवहन सेवा शुरू होने से रोगियों को राहत मिल पाएगी।
साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि यह निःशुल्क परिवहन सेवा जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग व माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर के मध्य रोगियों को लाने व ले जाने हेतु संचालित की जा रही है, बताया कि यह सेवा जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास रुद्रप्रयाग द्वारा वित्त पोषित है।
वहीं निःशुल्क परिवहन सेवा की पहली लाभार्थी इंद्रदेई देवी ने परिवहन सेवा को रोगियों के लिए कल्याणकारी बताया। उन्होंने कहा कि परिवहन सुविधा की अनुपलब्धता वाले रोगी जिला चिकित्सालय से माधवाश्रम चिकित्सालय तक करीब पांच किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर पाएगें, जो कि बहुत बड़ी राहत है।
इस अवसर पर नगर पालिका सभासद सुरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई, प्रभारी सीएमएस डाॅ. संजय तिवारी, पैथोलॉजिस्ट डाॅ. मनीष, डाॅ. शाकिब हुसैन, प्रधान सहायक कुलदीप कुमोला, कनिष्ठ सहायक अंकित, नरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।