श्रीनगर – विकास कायों को गति देने के लिए डा० धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में सबसे पहले वर्चुअल माध्यम से बागेश्वर जिले को मिली सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया जिसमें कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया और बागेश्वर की विधायक पार्वती दास ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि बागेश्वर जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सीटी स्कैन मशीन हेतु बहुत समय पहले से मांग थी जिससे क्षेत्र के लोगों को दूरदराज ना जाना पड़े। सीटी स्कैन मशीन लग जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्राधिकरण , पेयजल ,रेलवे एवं श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र आदि के विकास कार्यों की गति के संबंध में समीक्षा बैठक ली जिसमें डा.धन सिंह रावत ने पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए ,रेलवे विभाग से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए और नगर विकास प्राधिकरण की समस्याओं को दूर करने में लापरवाही कें कारण तीनों विभागों के अधिकारियों को जबरदस्त फटकार लगाई । कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पेयजल के अधिकारियों को कहा कि आने वाले भविष्य के 2047 तक किसी भी व्यक्ति को किसी भी परिवार को पानी की समस्या ना रहे इसके लिये इस्टीमेट तैयार किया जाए जिससे भविष्य में पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना रहे। पेयजल के अधिकारियों ने बताया कि थलीसैंण की पेयजल योजना का इस्टीमेट बन गया है , कंडारस्यूं पेयजल योजना सितंबर माह तक पूरी हो जाएगी व भेडा योजना पूरी हो गई है।डा० रावत ने पेयजल विभाग को दो टैंकर पानी के दिए जाने की बात भी कही जिससे किसी भी व्यक्ति को पानी की समस्या ना रहे। डॉ. धन सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन भी रोड़ों के इस्टीमेट बनने हैं उनको शीघ्र बनाया जाए। कहा कि शीघ्र ही दयूसाल रोड़ का कार्य भी जिन समस्याओं के कारण रुका हुआ था उन समस्याओं को दूर कर रोड का कार्य शुरू किया जाएगा। डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में बनने वाली एलीवेटर रोड हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को शीघ्र ही एक बैठक रखने के लिए कहा जिससे एलिवेटेड रोड में आने वाली समस्याओं के संबंध में समीक्षा की जा सके और शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके डॉ रावत ने कहा कि आने वाले समय में एलिवेटेड रोड बन जाने से श्रीनगर को जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही पर्यटन और व्यवसाय आदि में भी बढ़ोतरी होगी। कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के द्वारा ठंडी रोड के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि यह रोड 8 किलोमीटर की बनेगी जो दो चरणों में रहेगी प्रथम चरण में 5.3 किलोमीटर और द्वितीय चरण में 2.7 किलोमीटर की यह रोड होगी किसका डामरीकरण सहित 8 करोड़ का खर्चा वहन होगा डॉक्टर धन सिंह रावत ने ठंडी रोड का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करने की बात भी कही।
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने रेलवे के अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों को गुमराह किया जा रहा है और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है कहा कि किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही से सरकार बदनाम होगी तो उसको बक्सा नहीं जाएगा , डॉ रावत ने नगर निगम क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य के संबंध में भी समीक्षा की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाईन का जो अभी तक इस्टीमेट बना हुआ है उस इस्टीमेट में बिलकेदार से लेकर कलियासौड़ तक का कोई भी क्षेत्र नहीं छूटना चाहिए और एक भी परिवार सिविर लाइन से अछूता नहीं रहना चाहिए नगर निगम के अधिकारियों ने मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को बताया कि नगर निगम भवन का इस्टीमेट भी बनकर तैयार हो गया है ,कई जगह ओपन जिम लग गए हैं गोला बाजार का मास्टर प्लान तैयार हो गया है । कैबिनेट मंत्री डा० रावत ने कहा कि समस्त नगर निगम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा जाएगा जिससे विकास कार्यों की जानकारी मोबाइल पर भी देखी जा सकेगी उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को एक बार पुनः रिक्से का ट्रायल करने के निर्देश भी दिए, सिटी बस को शीघ्र संचालित करने ,शौचालय की स्थिति सही बनाए रखने और चार चौक बनाने आदि के संबंध मे भी चर्चा की , डा० धन सिंह रावत ने प्राधिकरण के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा जिन भी लोगों के नक्शे पास नहीं किए गए हैं उन पर पुनर्विचार किया जाए । बैठक में सभी विभागों के अधिकारी ,डीएफओ,एडीएम ईला गिरी , श्रीनगर नगर आयुक्त नुपुर वर्मा , सह नगर आयुक्त श्रीनगर बंगारी , पूर्व डीसीबी अध्यक्ष नरेंद्र रावत कुट्टी भाई ,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।