रुद्रप्रयाग-द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली आगमन पर मनसूना में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। 18 नवंबर से 20 नवंबर तक तीन दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले में मद्महेश्वर घाटी के पाली, फाफंज, मनसूना, गिरिया, गैड, गडगु, जग्गी बगवान, बुरूवा, राउंलेक, उनियाना, रांसी व गोण्डार 13 गांवों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। मेले में स्कूली बच्चों, महिला मंगल दलों, नव युवक मंगल दलों एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
बता दें बाबा मद्महेश्वर के कपाट 18 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किये जाएंगे। इसके बाद विभिन्न पड़ावों से होते हुए बाबा मदमहेश्वर की डोली गौंडार,राँसी,गिरिया मनसूना में भक्तों को आशीर्वाद देते हुए अपने शीतकालीन गद्दी स्थल के लिये रवाना होगी।साथ ही चल विग्रह डोली के आगमन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान मदमहेश्वर मेला समिति व न्याय पंचायत मनसूना की ओर से 18 से 20 नवम्बर तक त्रिदिवसीय मेले का मनसूना में आयोजन किया जायेगा। 21 नवम्बर को बाबा की डोली शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी।
वहीं मेले की तैयारियों को लेकर जिपंस कालीमठ विनोद राणा व मेला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पंवार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।मेले में दिन व रात्रि संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।साथ ही मदमहेश्वर घाटी के इस मेले को भव्य रूप देने के लिये सभी जनपदवासी सादर आमंत्रित हैं।