गढ़वाल विवि के छात्रावास में प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित
श्रीनगर, गढ़वाल। रक्षाबंधन पर्व पर शनिवार को गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित छात्रावास में प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने गढ़वाल विवि के कुलपति की अगुवाई में फलदार और औषधीय पौधों का रोपण कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। छात्राओं ने कहा कि अपने घरों से इतना दूर रहकर उन्होंने पौधरोपण कर अपने भाईयों की तरह वृक्षों की सुरक्षा और देखभाल का संकल्प लिया है।

गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार होते हैं। प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्राओं और शिक्षकों को अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि छात्रावासों में रह रही छात्रा को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए वह समय-समय पर छात्रावासों का निरीक्षण कर रहे हैं। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने विवि के मुख्य छात्रावास अधीक्षक और रखरखाव और अनुरक्षण विभाग के अधिशासी अभियंता विजयानंद बहुगुणा को छात्राओं की समस्याओं के समाधान किए जाने के निर्देश दिए। चौरास परिसर निदेशक प्रो. आरएस नेगी ने कहा कि भविष्य में भी रक्षाबंधन पर्व पर प्रकृति वंदन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। मौके पर प्रमोशन एवं रिक्रूटमेंट सेल के डीन प्रो. एमएस पंवार, एग्रीकल्चर एवं एलाइड साइंस के डीन प्रो. एके नेगी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक डा. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रो. आरएस फर्त्याल, डा. विजयकांत पुरोहित, डा. डीके राणा, डा. सोनल व छात्रावास अधीक्षक मौजूद रहे।







