श्रीनगर गढ़वाल-ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर गढ़वाल में एक अनियंत्रित वेगेनआर कार ने तीन राहगीर चारधाम यात्रियों को टक्कर मारकर उन्हें दूर तक घसीटा। जिसमें वे तीनों घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। तीनों यात्री आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं, जो बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
कोटद्वार के रतनपुर निवासी चंद्रमोहन सिंह रावत के कुछ साथी आंध्रप्रदेश से चारधाम की यात्रा पर आए थे। शुक्रवार को इन साथियों का सात सदस्यीय दल बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहा था। दल के सभी लोग श्रीनगर में पेट्रोल पंप के समीप उतरा। यहां से उन्हें अब कोटद्वार के लिए रवाना होना था। लेकिन इसी दौरान रुद्रप्रयाग की ओर से अनियंत्रित वेगेनआर ने इनमें से तीन चारधाम यात्रियों को टक्कर मारकर उन्हें दूर तक घसीट दिया। जिसमें तीनों घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल तीनों को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया। कोतवाली श्रीनगर के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि हादसे में रामालक्ष्मी रेड्डी (25) पुत्री लक्ष्मी रेड्डी, कोटेश्वर रेड्डी (29) पुत्र रमन रेड्डी और अंकिता (29) पत्नी कोटेश्वर रेड्डी समस्त निवासी मरेमाकुला थाना पिलेरु, जिला चित्तूर आंध्रप्रदेश घायल हो गए। एसएसआई पैथवाल ने बताया पुलिस ने वेगेनआर कार को कब्जे में लेने के साथ ही चालक जतन सिंह निवासी एकेश्वर को हिरासत में ले लिया है।
कार से टकराई स्कूटी, दो घायल
श्रीनगर। श्रीनगर में बाजार पुलिस चौकी के समीप कार व स्कूटी में टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार दो लोगों पर हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।