श्रीनगर -रविवार सुबह कठुली थापला चौबट्टाखाल रोड़ खिर्सु के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में गिर गया। सूचना पर एसएसआई सुनील रावत व वीरेन्द्र बृजवाल ने एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार व्यक्तियों को निकालने के लिये सर्च एण्ड रेस्क्यू अभियान चलाया।रेस्क्यू अभियान के दौरान वाहन दुर्घटना में मृतकों का पंचायतनामा / पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिये खिर्सू से श्रीकोट भिजवाया गया।घायल व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाल कर वास्ते उपचार हेतु सीएचसी सेंटर खिर्सू भिजवाया गया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खाई से बाहर निकालने हेतु रेस्क्यू किया । पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन यूके-12 टीए-1529 स्वीफ्ट डिजायर कार को चालक मनवर सिह उर्फ सोनू निवासी चोपड़ा श्रीनगर पौडी गढवाल चला रहा था।वाहन कठूली से विवाह समारोह में शामिल होने परसुंडाखाल पौड़ी जा रहा था। वाहन के कठूली गांव से 02 किमी आगे खिर्सू की तरफ अनियंत्रित होकर सडक से लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिरने के कारण वाहन चालक व 03 अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का उपचार सीएचसी सेन्टर खिर्सू में किया जा रहा है,जिनमें कु0 साक्षी नेगी पुत्री सुरेश उम्र 14 वर्ष निवासी परसुंडाखाल पौड़ी व समीक्षा पुत्री विनोद रावत उम्र-18 वर्ष निवासी ग्राम कठुली थाना श्रीनगर पौडी को एअर लिफ्ट कर उपचार के लिये एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।सागर उर्फ कान्हा पुत्र अजय कुमार उम्र-11 वर्ष निवासी ग्राम उरेशी गांव पौडी गढवाल को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या - नं0-यूके-12 टीए-1529 कार स्वीफ्ट डिजायर
मृतकों के नाम पता – 01- चालक मनवर सिह उर्फ सोनू निवासी चोपडा श्रीनगर पौड़ी उम्र 45 वर्ष
2-मृतका कु0 श्रृष्टि नेगी पुत्री सुरेश नेगी निवासी उम्र 18 वर्। निवासी परसुंडाखाल पौड़ी गढवाल
3-कु0 आरुषी पुत्री अजय उम्र-13 वर्ष निवासी उरेशी गाव पौड़ी गढवाल
4-कु0 शौम्या पुत्री गणेश उम्र-09 वर्ष निवासी उरेशी गांव पौड़ी गढवाल
घायलो के नाम पते- 01-साक्षी नेगी पुत्री सुरेश उम्र 14 वर्ष निवासी परसुंडाखाल पौड़ी गढवाल
2-समीक्षा पुत्री विनोद रावत उम्र-18 वर्ष निवासी ग्राम कठुली थाना श्रीनगर पौड़ी गढवाल
3-सागर उर्फ कान्हा पुत्र अजय कुमार उम्र-11 वर्ष निवासी ग्राम उरेशी गाव पौड़ी गढवाल







