रुद्रप्रयाग : अक्सर नशे में चूर व्यक्तियों को आपने सड़क किनारे लेटे हुए देखा होगा जिन्हें दीन-दुनिया से मतलब नहीं रहता।वैसे ही तल्लानागपुर क्षेत्र के चोपता बाजार से तस्वीरें सामने आई हैं जहां घिमतोली क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक नशे की हालत में चूर होकर सड़क किनारे लेटे पड़े हैं।तस्वीरों के माध्यम से हालत को देख कर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि नशे की मात्रा किस कदर शरीर मे हिचकोले खाकर एक जगह पर लैंड हो गई है।लेकिन सवाल यहां खड़ा हो जाता है कि महाशय नशे की हालत में क्या अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से कर पाते होंगे?क्या महाशय मौके पर घटित घटनाओं पर एक्शन लेने की हालत में मौके पर खड़े रहते होंगे?ऐसे कई सवाल तस्वीरों के जरिए आपके मन मे भी आ रहे होंगे पर हकीकत को पहचानने के लिये तस्वीरें ही काफी हैं।
बता दें जनपद रुद्रप्रयाग के चोपता क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक घिमतोली की नशे में धुत रहने की शिकायतें पहले भी सामने आई हैं।कई बार शासन द्वारा उन्हें चिताया भी गया पर हाल-बेहाल स्थिति यह है कि उपनिरीक्षक साहब अक्सर नशे में चूर रहते हैं।वहीं शासन द्वारा अभी तक महाशय के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद भी उन पर कठोर एक्शन नहीं लिया गया है।ऐसे में यह साफ हो जाता है कि क्षेत्र में कहीं बड़ी घटना घटित हो जाये और महाशय नशे में चूर होकर ऐसे ही कहीं सड़क किनारे लेटे पड़े हों तो क्या ही मौके पर उपनिरीक्षक साहब साक्ष्य जुटा पायेंगे और क्या ही कानून की परिभाषा समाज को सिखा पायेंगे।लेकिन अब देखनी वाली बात यह होगी डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित उक्त मामले पर क्या एक्शन लेते हैं।