• About
  • Contact
No Result
View All Result
  • Login
Pahadvasi
  • उत्तराखंड
  • राजनीति
  • अपराध
  • देश-विदेश
  • पर्यटन
  • यूथ
  • शिक्षा
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • उत्तराखंड
  • राजनीति
  • अपराध
  • देश-विदेश
  • पर्यटन
  • यूथ
  • शिक्षा
  • खेल
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
Pahad Vasi
No Result
View All Result
Home उत्तराखंड

पीएम ने किया ‘विकसित भारत : 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नई ऊर्जा का संचार

by पहाड़वासी
April 11, 2024
in उत्तराखंड
Reading Time: 1 min read
0
Share on WhatsappShare on FacebookShare on Twitter


ब्यूरो-ऋषिकेश। संपूर्ण विश्व में भारत की कीर्ति पताका फहराने वाले, युगांतकारी निर्णयों और अभूतपूर्व विकास कार्यों से नए भारत का अध्याय लिखने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थिति में ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया। विजय संकल्प मे देव आह्वान में प्रयुक्त किए जाने वाले पवित्र हुड़के की थाप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता के भीतर ‘विकसित भारत : 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नई ऊर्जा का संचार किया है। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि 19 अप्रैल को उत्तराखण्ड की जनता कमल का बटन दबाकर पांचों सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने जा रही है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने उत्तराखण्ड में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जो कार्य पहले ही हो जाने चाहिए थे उन्हें कांग्रेस सरकार ने कभी शुरू तक नहीं किया और देवभूमि की उपेक्षा करते रहे।
प्रधानमंत्री ने आज उत्तराखण्ड को वैश्विक स्तर पर भी नई पहचान देने का कार्य किया है। उत्तराखण्ड से उनका विशेष लगाव है और देवभूमिवासी भी उन्हें अपने ही परिवार का एक अभिन्न अंग मानते हैं। एक ओर प्रधानमंत्री की विकास की गारंटी है तो दूसरी ओर कांग्रेस फिर से देश को खाई में धकेलने का सपना देख रही है। यह मौका अब जनता देने वाली नहीं है क्योंकि देश की जनता कांग्रेस की असलियत जान चुकी है। वैश्विक स्तर पर माँ भारती का मानवर्धन करने वाले, ‘नए भारत’ के शिल्पकार एवं ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा देश के प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड आगमन पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से वह उनका अभिनन्दन करते हैं।आज ऋषिकेश मे विजय संकल्प रैली मे पीएम मोदी की जनसभा शुरू हुई। पीएम मंच पर पहुंचे तो भाजपा के तीनों प्रत्याशियों ने पीएम को प्रतिक चिह्न देकर स्वागत किया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने पीएम को चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच पर डमरू बजाया। प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे और देवभूमि को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरणों में हूं। डमरू बजाकर प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा केदार का आह्वान किया। पीएम ने कहा कि आज पूरे देश में गूंज है फिर एक बार मोदी सरकार। देश की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का काम देखा है। आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है। जब-जब देश में कमजोर सरकार रही है। दुश्मनों ने फायदा उठाया है। तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे थे। अब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। तब सेना के पास अच्छे बूट तक नहीं होते थे। अब सेना हाईटेक तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ना होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी लागू ना होता। एक लाख पूर्व सैनिकों को 100000 करोड़ रुपये से ज्यादा उनके बैंक खातों में पहुंचा दिए हैं। कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमा पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई। लेकिन आज सीमाओं पर सड़कें चकाचक हैं। पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है। इसलिए हम यहां रोडवेज, रेलवे, एयरवेज की लगातार सुविधा दे रहे हैं। यहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी सिमट रही है। उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है। आदि कैलाश के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को भी सुगम बनाने की ओर सरकार काम कर रही है। यह सब इसलिए हो रहा भाजपा की नियत सही है। जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। बीते वर्ष 55 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंचे। मानसखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन बढ़ने का मतलब है रोजगार का बढ़ना। उत्तराखंड में हो रहे विकास में अब पलायन की जड़ों को बीते दिनों बात बताया गया है।उत्तराखंड के नाैजवानों ने स्टार्टअप शुरू किए। यहां बेटियां आगे बढ़ रही हैं। पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार थी तो गरीबों और बेरोजगारों का पैसा बिचाैलिया खा जाते थे। हमारी सरकार ने सीधे बैंकों खतों में पैसे पहुंचाए। कांग्रेस होती हूं, तो ये सब लुट जाता। हमनें इसे बंद किया इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। जब मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, तो वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। उन्होंने जनता से पूछा कि अगर ये सब हटाना है तो आपका आपका आशीर्वाद मिलेगा ना। कहा कि मेरा भारत ही मेरा परिवार है। पीएम ने कहा कि गढ़वाल हो या कुमाऊं माताओं बहनों का समय लकड़िया लाने और चूल्हे पर काम करने में बीत जाता था। हमने घर घर सिलिंडर पहुंचाया। जल जीवन मिशन पर भी काम हुआ है। आज स्थिति बदल गई है। आज उत्तराखंड में दस में से नाै परिवारों के घर में नल से पानी आ रहा है। राशन और सामान के लिए भी दिक्कत नहीं। मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। कहा कि धामी और उनकी सरकार इस पर बहुत मेहनत से शानदार काम कर रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है। कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैँ। ये कांग्रेस ही है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया। अदालत के काम में भी रुकावटें डाली, लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने उनके सारे गुनाह माफ करके घर जाकर निमंत्रण दिया, लेकिन उन्होंने उस अवसर का भी तिरस्कार कर दिया। हिंदू धर्म में जो शक्ति है इस कुरुती का नाश करेगी। उनकी ये मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे। कहा कि अब कांग्रेस गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठा रही है। लेकिन जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी। हम विकसित भारत के संकल्प का सपना पूरा करना है तो कमल खिलाने होंगे। बाकी काम करना मेरी गारंटी है। इस दाैरान पीएम मोदी ने जनसभा में आए कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि मेरा एक पर्सनल काम है, आप करोगे? राम नवमी आने वाली है। गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है।

Previous Post

भीषण आग फैलने से चपेट में आए आठ मकान, रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से हुआ हादसा

Next Post

25 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजदरबार से रवाना होगी गाडू घड़ा यात्रा, 11 मई को पहुंचेगी धाम

पहाड़वासी

पहाड़वासी

Related Posts

धामी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर,पेंशन संशोधन को मंज़ूरी
उत्तराखंड

धामी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर,पेंशन संशोधन को मंज़ूरी

July 9, 2025
द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची साढ़े आठ हजार के करीब
उत्तराखंड

द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची साढ़े आठ हजार के करीब

July 8, 2025
खतरनाक रॉटविलर कुत्ते ने महिला को किया लहूलुहान,लगाने पड़े 200 टांके, महिला की हालत गंभीर
उत्तराखंड

खतरनाक रॉटविलर कुत्ते ने महिला को किया लहूलुहान,लगाने पड़े 200 टांके, महिला की हालत गंभीर

July 7, 2025
दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
उत्तराखंड

स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराई, युवती खाई में गिरी, गंभीर रूप से घायल

July 5, 2025
Next Post
25 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजदरबार से रवाना होगी गाडू घड़ा यात्रा, 11 मई को पहुंचेगी धाम

25 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजदरबार से रवाना होगी गाडू घड़ा यात्रा, 11 मई को पहुंचेगी धाम

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Result
View All Result

Categories

  • Uncategorized (8)
  • अन्य (12)
  • अपराध (172)
  • उत्तराखंड (3,612)
  • कुमाऊं (81)
  • खेल (44)
  • गढ़वाल (145)
  • दुर्घटना (203)
  • देश-विदेश (108)
  • धार्मिक (90)
  • पर्यटन (219)
  • यूथ (77)
  • राजनीति (98)
  • रुद्रप्रयाग (789)
  • शिक्षा (106)
  • सामाजिक (195)
  • स्वास्थ्य (72)

Recent.

धामी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर,पेंशन संशोधन को मंज़ूरी

धामी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर,पेंशन संशोधन को मंज़ूरी

July 9, 2025
द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची साढ़े आठ हजार के करीब

द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची साढ़े आठ हजार के करीब

July 8, 2025
खतरनाक रॉटविलर कुत्ते ने महिला को किया लहूलुहान,लगाने पड़े 200 टांके, महिला की हालत गंभीर

खतरनाक रॉटविलर कुत्ते ने महिला को किया लहूलुहान,लगाने पड़े 200 टांके, महिला की हालत गंभीर

July 7, 2025

A Local pahad news and cultural network of Uttarakhand

© 2022 Pahadvasi. All Rights Reserved

No Result
View All Result
  • उत्तराखंड
  • राजनीति
  • अपराध
  • देश-विदेश
  • पर्यटन
  • यूथ
  • शिक्षा
  • खेल
  • स्वास्थ्य

© 2022 Pahadvasi. All Rights Reserved

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

You cannot copy content of this page