श्रीनगर गढ़वाल-कीर्तिनगर क्षेत्र में 9 मार्च को हुई एक के बाद एक तीन चोरियों के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कई अन्य जगहों पर चोरी करने वाले शातिर चिरानी गैंग के चोरों द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा इस गैंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान बरकत अली (29 वर्ष) पुत्र जुम्मा बट्ट निवासी गांव गेरा थाना बनी जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। जिससे चोरी किए गए लाखों रुपए के सोने एवं चांदी के जेवरात एवं नकदी बरामद हुई है।पर मोटर साईकल सवार दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया, किन्तु मोटर साईकल सवार व्यक्ति पुलिस को देखते ही जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया जिसमें एक व्यक्ति जंगल में अन्दर की ओर भाग गया। जिसकी तलाश हेतु काम्बिंग की गयी परन्तु वह अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा मोटर साईकल सवार दूसरे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रात्री को रानीपोखरी से नरेन्द्रनगर को जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पुलिस द्वारा चोरी किए गए लाखों रुपये के जेवरात व नकदी बरामद की गई है। दूसरे व्यक्ति की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है।
इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग देवराज शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कीर्तिनगर धनराज सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, हेड कांस्टेबल नरेश राजवंशी, राजवर्धन, कांस्टेबल, अमित, प्रवेश पालीवाल सहित देहरादून व टिहरी की एसओजी टीम और थाना डोईवाला की पुलिस टीम शामिल रही।