दुकान से 119.5 ग्राम सोना लेकर फऱार हुए थे दोस्त
श्रीनगर। आपराधिक साजिश और विश्वासघात कर सोना लेकर फरार हुए आरोपी को श्रीनगर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 18 दिसंबर को श्यामुल राणा हाल निवासी श्रीनगर ने कोतवाली में दुकान से सोना चोरी होने का शिकायती पत्र दिया था। कोतवाली में दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उनका कारीगर गत 15 नवम्बर को घऱ से दुकान की चाबी, सामान और 119.5 ग्राम सोना लेकर फऱार हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कहा कि आपराधिक साजिश और विश्वासघात की घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को प्रदीप मलिक के साथ-साथ आरोपी के साथी मैदुल इस्लाम और मैदुल इस्लाम का साला शेख शकील भी सोने के गबन में शामिल होना पाया गया। बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों दिल्ली, लखनऊ,पश्चिम बंगाल आदि स्थानों में दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद और सर्विलांस आदि की मदद से आरोपी शेख शकील (28) पुत्र शेख हबीबुर्रहमान, निवासी-मनसिंघापुर, थाना-जगतबल्लभ, जिला-हावडा, पश्चिम बंगाल को दिल्ली से गबन किये गये 70 ग्राम सोने के साथ सुईवालान जामा मस्जिद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है । साथ ही प्रदीप मलिक व मैदुल इस्लाम द्वारा गबन किये गये जेवरात प्राप्त कर अपराधिक षडयंत्र के तहत गलाकर अपने पास रखने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले दिल्ली मे सोने के आभूषण बनाने का काम कराता था। अपने बहनोई मैदुल इस्लाम और एक अन्य व्यक्ति प्रदीप मलिक ने उन्हें एक मंगलसूत्र और गोलियों को गलाकर अपने पास रखने को कहा था।पुलिस ने बताया कि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद, बीरेन्द्र बृजवाल, निजाम अली, दुष्यन्त शामिल रहे।