रुद्रप्रयाग-सरकार द्वारा संचालित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को विकास खंड ऊखीमठ में कालीमठ घाटी में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनआरएलएम द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जाल मल्ला में नारी शक्ति ग्राम संगठन द्वारा शुरू की गई डोना पत्तल एवं गिलास यूनिट का शुभारंभ भी किया।
जिलाधिकारी ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डोना पत्तल एवं गिलासों की बिक्री यात्रा मार्ग पर करने के लिए तैयार करें। इसमें किसी भी प्रकार से प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए। कोटमा स्थित उन्नति स्वायत सहकारिता में चल रही हैंडलूम यूनिट का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने यहां तैयार हो रहे उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उत्पादों को पहाड़ी शैली में तैयार करने एवं उत्पादों पर जिले एवं समूह के टैग लगाने को भी कहा। कहा कि यात्रा मार्ग के अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी इन उत्पादों को बेचा जाना चाहिए ताकि महिलाओं की आजीविका में वृद्धि हो सके।