श्रीनगर-प्रो करुणेश कुमार शुक्ल को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, श्रीनगर उत्तराखंड के प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान में प्रो शुक्ल मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के निदेशक हैं। एनआईटी, उत्तराखंड के कुलसचिव हरि मौल आजाद ने बताया कि
मई 2024 से एनआईटी, उत्तराखंड में निदेशक का पद रिक्त था। इससे पूर्व एनआईटी कुरुक्षेत्र के निदेशक प्रो बी वी रमन्ना रेड्डी को श्रीनगर का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया था। प्रो रेड्डी के छह महीने का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रो करुणेश कुमार शुक्ल को श्रीनगर का प्रभारी निदेशक बनाया गया है।
बताया कि प्रो शुक्ल ने एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और प्रशासक के रूप में,उच्च शिक्षा और शासन प्रणालियों के पुनर्गठन और पुनर्रचना के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज (एमएमएमयूटी) गोरखपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक , मोतीलाल नेहरू रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज ( एमएनएनआईटी ) इलाहाबाद से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में एमटेक और आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। प्रो शुक्ल ने फेंग चिया विश्वविद्यालय, ताइवान के मैकेनिकल और कंप्यूटर एडेड इंजीनियरिंग विभाग में एक विजिटिंग रिसर्च फेलो के रूप में भी काम किया है। उन्होंने अपने अकादमिक कैरियर की शुरुआत 1988 में एमएनआरईसी (एमएनएनआईटी) इलाहाबाद से व्याख्याता के रूप में की थी।
प्रो शुक्ल ने 5 वर्षों से अधिक समय तक एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक के रूप में कार्य किया है ।
उनके मार्गदर्शन में 15 से अधिक छात्र पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। उनके पास शोध पत्रिकाओं में 100 के आसपास शोध पत्र हैं। वह एन इंट्रोडक्शन टू स्ट्रेंथ ऑफ मैटेरियल्स शीर्षक पर एक पाठ्य पुस्तक भी लिख चुके हैं। प्रो शुक्ल ने संरचनात्मक डिजाइन और सामग्री परीक्षण के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों को कई परामर्श सेवाएं प्रदान की हैं और तीन प्रायोजित अनुसंधान परियोजनाओं को पूरा किया है।