देहरादून-राजधानी देहरादून के राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस में देह व्यापार संचालित किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने छापेमारी कर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है और मौके से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार आरोपियों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, जो देह व्यापार में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गेस्ट हाउस संचालक एवं उसके सहयोगियों द्वारा फोन पर ग्राहकों से संपर्क कर युवतियों की उपलब्धता की जानकारी दी जाती थी और उन्हें गेस्ट हाउस बुलाकर कमीशन लेकर महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:
तापस शाहू (31 वर्ष), निवासी ग्राम शांतडा, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
कमलेश साहनी (22 वर्ष), निवासी दरभंगा, बिहार
निक्का देवी (24 वर्ष), निवासी दरभंगा, बिहार
संजीत कुमार (43 वर्ष), निवासी अररिया, बिहार
गुल्ली देवी (40 वर्ष), निवासी अररिया, बिहार, वर्तमान पता रायपुर, देहरादून
मनु गुरंग (32 वर्ष), निवासी जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल, वर्तमान में प्रेमनगर, देहरादून
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सभी आरोपियों पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।