श्रीनगर, गढ़वाल।महिला कांग्रेस संघठन श्रीनगर की ओर से बुधवार को राठ क्षेत्र का उत्पादित पहाड़ी जैविक आलू श्रीकोट स्थित निजी होटल में मातृशक्ति को समलौण कार्यक्रम के तौर पर बांटा गया।इस दौरान कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंची 800 महिलाओं को करीब 65 कुंतल आलू बांटा।इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल ने इसे श्रीनगर शहर में पहाड़ी आलू की बढ़ती मांग और क्षेत्र की जनता के साथ समलौण मिलन कार्यक्रम का नाम दिया ।बताया कि राठ क्षेत्र के स्थानीय किसानों द्वारा उगाये गए पारम्परिक उत्पाद आलू को हमारी संस्कृति से जोड़ने का यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से वह निभाते आ रहे हैं। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपसी मिलने-जुलने की भावना को बचाये रखते हैं और इससे पहाड़ी क्षेत्र को विशेष पहचान भी मिलती है।मौके पर महानगर अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल, जगदीश भट्ट, संजय कुमार, मीना रावत, अंजना भट्ट, लाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।