कुमाऊं -टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित सुखीढाग क्षेत्र के ग्राम धूरा निवासी 35 वर्षीय महिला रेवती देवी की हिम्मत के आगे गुलदार की हिम्मत जवाब दे गई। रेवती ने ऊपर हमला करने वाले गुलदार को अपनी दराती से मार भगाया। गुलदार के हमले में रेवती देवी मामूली रूप से घायल हुई हैं। उनके एक हाथ में गुलदार ने तीन नाखून गढाए हैं।सुखीढाग की ग्राम सभा धूरा के सैतीचौड़ गांव निवासी हीरा सिंह बोरा पत्नी रेवती देवी अपने पशुओं के लिए जंगल से चारा लेने गई थी। मंगलवार की दोपहर चम्पावत वन प्रभाग के धूरा से लगे जंगल में अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले के बाद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और गुलदार से भिड़ गई और दराती से गुलदार पर ही हमला बोल दिया। इसके बाद गुलदार भाग गया। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद गुलदार ने फिर से हमला करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसे दराती से डरा कर भगा दिया। महिला मौके पर से अकेले सुरक्षित स्थान पर पहुंची। जिसके बाद पति उसे उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले आए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. आफताब आलम ने महिला का उपचार किया। वहीं रेवती देवी ने उपचार आदि के लिए वन विभाग से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।