देवप्रयाग में सड़क हादसा, पिकअप वाहन खाई में गिरा, एक युवक की मौत, एक घायल

देवप्रयाग –
उत्तराखंड के पहाड़ी जिले में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज एक बार फिर नेशनल हाईवे 58 पर शिव प्रतिमा के पास हादसा हो गया. यहां एक पिकअप गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जब स्थानीय लोगों ने एक वाहन के खाई में गिरने की आवाज सुनी तो वे घटनास्थल की ओर दौड़े।
आनन-फ़ानन में देवप्रयाय के लोगों ने इसकी सूचना देवप्रयाग पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देवप्रयाग समेत आसपास की चौकियों की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। तुरंत बचाव कार्य शुरू हुआ. दो घायलों को सड़क पर लाया गया। इनमें से एक घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. एक अन्य घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिकअप चालक सुमित पुत्र हेम सिंह (उम्र लगभग 29 वर्ष) निवासी ग्राम बिरसाड़ी, ब्लॉक कोट, पट्टी कंडवालसू, जिला पौडी गढ़वाल की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सुमित के गांव का दोस्त धीरेंद्र पुत्र सुल्तान सिंह (उम्र करीब 36 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सरकारी वाहन से मृतकों और घायलों को सीएचसी बागी, देवप्रयाग भेजा। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. देवप्रयाग के SHO महिपाल रावत ने बताया कि यह घटना आज सुबह की है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।