रुद्रप्रयाग -आये दिन पार्किंग न होने के कारण रुद्रप्रयाग शहर में बढ़ते वाहनों के दबाव के चलते रोज-रोज जो जाम की समस्या बनी रहती थी, उससे अब रुद्रप्रयाग शहर को निजात मिलने जा रही है। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार के समीप मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिए वित्त विभाग से ₹7.09 करोड़ की स्वीकृति प्रदान होने के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किस्त के रूप में ₹2.84 करोड़ जारी किया गया है। पार्किंग निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग शहर चार धाम यात्रा का मुख्य शहर है, जहाँ पर यात्रा समय में वाहनों की बड़ी भीड़ रहती है, जिससे बाजार में रोज रोज जाम की स्तिथि रही है। जिससे यात्रियों सहित आमजनमास और व्यापारियों को बड़ी दिखते होती है। इसको देखते हुए पिछले साल सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग से स्टीमेट तैयार करवाया शासन में भेजा गया गया। इसकी स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री और संबंधित सचिव से योजना की स्वीकृति के लिए पत्राचार और मुलाक़ात की गई। जिसके पश्चात् स्वीकृति प्रदान हुई है। उन्होंने कहा की अब जल्दी टेंडर प्रकिया शुरू करवा कर पार्किंग का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। और रुद्रप्रयाग शहर को लोगों को एक बड़ी पार्किंग की सुविधा मिलेगी। बाजार में जो जाम की समस्या बनी रहती उससे निजात मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा की रुद्रप्रयाग शहर की जो पेयजल की समस्या है, उसका भी जल्द निराकरण होगा। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हो रहे है और सभी क्षेत्रों में चौमुखी विकास हो रहा है।







