रुद्रप्रयाग– उत्तराखण्ड प्रदेश भर मे चलाये जा रहे Drugs free Devbhoomi 2025 मिशन को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से, जनपद रुद्रप्रयाग को नशामुक्त करने तथा युवा पीढी को नशे के चुंगल से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों, एसओजी एवं एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को नशे की तस्करी, विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह नेगी द्वारा अपनी टीम के साथ गहन सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 19.11.2022 को 02 अभियुक्तों को मयाली क्षेत्र में एक निजी वाहन से 14 पेटी अवैध शराब (अलग-अलग ब्राण्ड) की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में मु0अ0सं0 44/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। एवं अभियुक्तगणों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- राजेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिह राणा निवासी ग्राम इन्द्रनगर, मखेत पोस्ट मयाली जिला रुद्रप्रयाग
(उम्र 35 वर्ष)
2- खुशाल सिंह रावत पुत्र अमर सिह निवासी ग्राम कुरछोला तहसील जखोली जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 38 वर्ष)
बरामद अवैध शराब का विवरण
14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत ₹ 1,10,000 लगभग
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- निरीक्षक मनोज नेगी प्रभारी एसओजी रुद्रप्रयाग।
2- उपनिरीक्षक राजबर सिंह राणा एसओजी रुद्रप्रयाग।
3- आरक्षी रविन्द्र एसओजी रुद्रप्रयाग
4- आरक्षी राहुल एसओजी रुद्रप्रयाग