रुद्रप्रयाग -अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अंतर्गत जनपद में काउंटडाउन कार्यक्रम के अन्तर्गत रन फॉर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से शुरू हुई दौड़ बाजार एवं स्कूल से होते हुए क्रीड़ा मैदान में ही समाप्त हुई। विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ रघुवीर सिंह पाल ने रन फॉर योगा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि योग के साथ ही नियमित दौड़ एवं वर्जिश हमारे स्वास्थ के लिए लाभकारी है। रन फॉर योगा कार्यक्रम क्रीड़ा मैदान से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अगस्त्युमनि बाजार से होते हुए वापस क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में आयुर्वेद, युवा कल्याण, जिला क्रीड़ा विभाग के कार्मिकों के साथ ही जीजीआईसी अगस्त्यमुनि के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया। समस्त प्रतिभागियों को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा योगा टी-शर्ट, प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, मनोज सिंह चौहान, राधिका, प्रधानाचार्य जीजीआईसी रागिनी नेगी जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।