रुद्रप्रयाग-जनपद में एक सप्ताह के भीतर दूसरी दुःखद खबर सामने आ रही है जहाँ केदारनाथ राजमार्ग के तरसाली में कल अवरुद्ध हुये राजमार्ग का दूसरे दिन मलबा साफ करते समय एक स्विफ्ट कार मलबे में दबी मिली है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बीते गुरुवार को फाटा (तरसाली ) के पास सडक के ऊपर से भारी चट्टान व मलवा आने पर एक वाहन के मलवे मे दबने की सूचना आपदा टीम को मिली थी।प्राप्त सूचना के बाद से जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ ,DDRF ,SDRF, पुलिस टीमें निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी रही और JCB के मध्यम से मलवे को हटाया गया।आज शुक्रवार सायं मलवे मे एक वाहन uk 07TB6315 (swift dzire tours) मिली है जिसमे 5 ब्यक्ति सवार थे जो कि वाहन के अन्दर ही मलवे मे मृत अवस्था मे पाये गये हैं। मृत ब्यक्तियो की पहचान जिगर आर मोदी, देसाई महेश ,मनीष कुमार,मिन्टु कुमार, पारिक दिव्याश की गई है।वहींपुलिस द्बारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।