श्रीनगर गढ़वाल-सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल श्रीनगर के ओर से शनिवार को अंतर विद्यालयी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के 13 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने एक से बढ़कर एक सुंदर माडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) पौड़ी आनंद भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम अजयवीर सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न होती है। साथ ही भविष्य की खोजों के प्रति प्रेरित होते हैं। उन्होंने बच्चों में छोटे से ही वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर जोर दिया। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस तरह के आयोजनों पर ब्रेक लग गया था। अब पुन: विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रमों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विद्युत चुंबकीय प्रेरण, ऊर्जा संरक्षण, खाद्य श्रृंखला सहित विभिन्न प्रकार के मॉडल न सिर्फ प्रदर्शित किए बल्कि उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक जोस वर्गिश, प्रधानाचार्य सिस्टर शोभिता, कार्यक्रम समन्वयक ज्योति जुगरान, निलेश थपलियाल, बुद्धि प्रकाश बडोनी, भावना नेगी, अर्जित काला, मोनिका मैठाणी, रेनू रौतेला, कुंवर सिंह पुण्डीर, कुमुद काला, विकास घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।