ब्यूरो:बांग्लादेश से मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के लिए आए 45 अधिकारियों में से एक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से आए 45 अधिकारियों के दल रविवार को मसूरी के लाल टिब्बा और धनोल्टी घूमने के लिए गया था। जिसमें से 36 वर्षीय एमडी अलामेन की धनोल्टी से वापस आते हुए अचानक से रास्ते में तबीयत खराब हुई। जिसका उनके सहयोगियों के द्वारा मसूरी के उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय एमडी अलामेन बांग्लादेश में एसडीएम की पद पर तैनात है और अपने सहयोगियों के साथ मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाली ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे।एमडी अलामेन की अचानक से मौत की खबर के बाद सभी अधिकारियों में शोक दौड़ गई और सभी लोग हैरान हो गए। मसूरी पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं सभी लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। उप जिला चिकित्सालय के डॉ. संतोष नेगी ने बताया कि मृतक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था और पोस्टमार्टम के उपरांत ही मौत के स्पष्ठ कारणों का पता लग पाएगा। उन्होंने कहा प्रथम दृष्टा हार्ट अटैक से मृतक की मौत हो सकती है।