रुद्रप्रयाग– त्रियुगीनारायण- पंवाली कांठा ट्रैक पर रस्ता भटकने से फंसे चार ट्रेकरों का एसडीआरफ ने रात के समय घने जंगलों में बारिश के बीच सकुशल रेस्क्यू किया। ट्रैकर पंवाली कांठा ट्रैक पर ट्रैकिंग करने निकले थे, लेकिन बारिश और अंधेरा होने के कारण वह रस्ता भटक गए और फिर एसडीआरएफ ने वहां पहुंचकर उनका रेस्क्यू किया।त्रियुगीनारायण से चार स्थानीय ट्रैकर 25 जून को त्रियुगीनारायण होते हुए पंवाली कांठा बुग्याल में ट्रैकिंग करने निकले थे, लेकिन रात के समय ट्रैकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए। जिसके बाद ट्रैकरो ने फोन के जरिए एसडीआरएफ को सूचना दी और रात के समय सोनप्रयाग से sdrf जवान एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू के लिए निकले। घने जंगल और बारिश के बीच रात के 12 बजे एसडीआरएफ ने चारो ट्रैकर का सकुशल रेस्क्यू किया। ट्रैकर रोहित रावत, संदीप नेगी, निशांत चौहान, गजेंद्र राणा ने आधी रात्रि में किए गए सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम की सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी चार लोगों की जान बचाई।