,
छेनागाड़ तक सड़क मार्ग सुचारु करने के लिए निरंतर कार्य जारी, मुख्य स्लाइड जोन जाला सहित अन्य स्थलों पर मशीनें सक्रिय,
रुद्रप्रयाग -आपदा प्रभावित क्षेत्र छेनागाड़ में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस एवं अन्य बचाव दलों की ओर से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। विषम परिस्थितियों एवं दुर्गम भूभाग में राहत बचाव दल लगातार डटे हुए हैं। रेस्क्यू टीमों को मलबा एवं दलदल होने के कारण कार्य करने में काफी कठिनाई आ रही थी। ऐसे में जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन को तैनात किया है, जिससे सर्च अभियान में गति आई है।
बीते 28 अगस्त को छेनागाड़ में आई आपदा ने सबकुछ बर्बाद कर दिया। आपदा में अभी भी नौ लोग लापता चल रहे हैं, जबकि दो दर्जन भवन मलबे में दबे हुए हैं। प्रशासन की ओर से मलबे में दबे लोगों की ढूंढखोज को लेकर तेजी के प्रयास किए जा रहे हैं। जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को साफ किया जा रहा है, जबकि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ व पुलिस की टीमें भी जुटी हुई हैं।