रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विस उप चुनाव में भाजपा सहानुभूति का कार्ड खेलेगी या नया चेहरा मैदान में उतारेगी, इसे लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगस्त्यमुनि में चुनावी बिगुल फूंककर लौट गए हैं। वहीं, संभावित दावेदार भी अपने समर्थन के लिए जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। बता दें कि दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद से केदारनाथ विधानसभ सीट खाली है।
उत्तराखंड में वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में केदारनाथ विस सीट पर भाजपा की शैलारानी रावत ने दूसरी बार विधायक चुनी गईं थी। उनका बीती 9 जुलाई को इलाज के दौरान निधन हो गया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव होना है। यह सीट जीतना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की बात बन गई है। बीते दो माह से सरकार और संगठन ने केदारनाथ विस क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक रखी है। पांच-पांच कैबिनेट मंत्री यहां जनता दरबार व बहुद्देशीय शिविर आयोजित कर चुके हैं। संगठन के पदाधिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर बूथ स्तर की रणनीति बनाने में जुटे हैं।
प्रतिनिधि के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहा हूं: सीएम
रुद्रप्रयाग। रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने अगस्त्यमुनि में कहा था कि उन्होंने केदारनाथ विस की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को आश्वासन दिया था कि एक प्रतिनिधि के तौर पर वह केदारनाथ विस की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। बता दें कि रक्षाबंधन का कार्यक्रम भी सीएम ने केदारनाथ विस क्षेत्र में रखा था, भले ही खराब मौसम के कारण वह नहीं आ सके, पर वर्चुअल रूप में उन्होंने बहनों को संबोधित किया था। बीते दो माह में मुख्यमंत्री तीन बार यहां पहुंच चुके हैं और दो बार वर्चुअल रूप से क्षेत्रीय जनता को संबोधित कर कई घोषणाएं कर चुके हैं।
दिल्ली और देहरादून में मजबूत नेतृत्व पर मंथन-
सूत्रों की माने तो रुद्रप्रयाग जिले में नाम आशा, ऐश्वर्या और कुलदीप का चल रहा है, लेकिन दिल्ली और देहरादून में चर्चा और मंथन किसी ओर की है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार मजबूत नेतृत्व चाहती है और इसके लिए वे ऐसे चेहरे को लानी चाहती है, जो स्वच्छ और ईमानदार छवि रखता हो। जिसका केदारनाथ धाम को लेकर विशेष सहयोग हो, विधानसभा का विकास करने में सक्षम हो, युवाओं को लेकर जिसकी सोच हो, ऐसे में माना जा रहा है कि कर्नल अजय कोठियाल को लेकर चर्चा और मंथन तेज है। वैसे भी भाजपा हाईकमान को हर बार झटके देने की आदत है। शायद इस बार केदारनाथ विधानसभा में वो झटका देखने को मिले। वहीँ दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार कर्नल कोठियाल को भी अंदरखाने जनता का पूरा साथ मिल रहा है।