गौचर / चमोली।
केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी गौचर, केन्द्रीय विद्यालय एसएसबी ग्वालदम और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सिमली का कक्षा 10 और 12 वीं का सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 13मई को सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 10 व कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। आईटीबीपी केन्द्रीय विद्यालय गौचर में कक्षा 12 वीं में शालिनी भट्ट ने 97 प्रतिशत अंक, पीयूष बिष्ट ने 94% अंक, सौम्य शैली ने 92% अंक प्राप्त किये, जबकि 10 वीं में अर्श नेगी ने 94 . 2, प्रिया ने 93 .6 और देवयानी ने 92 . 4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यहां कक्षा 12 में सभी 40 और कक्षा 10 में 37 बच्चें सभी उत्तीर्ण हुऐ हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप त्यागी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुऐ बच्चों और उनके अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार को बधाई दी है।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज सिमली में सिमरन भंडारी ने 89 % अंक लेकर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य बीडी शर्मा ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुऐ छात्र छात्राओं, अभिभावकों व विद्यालय परिवार को बधाई दी गई।

वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय विद्यालय एस. एस.बी. ग्वालदम में कक्षा 12 विज्ञान व कला दोनों संकायों का तथा कक्षा 10 का सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की कक्षा 10 के 33 विद्यार्थी व कक्षा 12 के 28 विद्यार्थी सीबीएसई परीक्षा में उपस्थित हुए और सभी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय प्राचार्य अजय घिल्डियाल ने सभी विद्यालय सदस्यों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु बधाई दी। विद्यालय स्तर पर छात्र दिव्यांशु रावत ने 483 अंक(96.6%) प्राप्त कर कक्षा 12 विज्ञान संकाय में, छात्र प्रियदर्शन पिमोली ने 483 अंक(96.6%) प्राप्त कर कक्षा 12 कला संकाय में तथा छात्र मेहुल राणा ने 482 अंक (96.40) प्राप्त कर कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के दो छात्रों दिव्यांशु रावत और शिवांग दानू ने रसायन विज्ञान विषय में और छात्र प्रियदर्शन पिमोली ने इतिहास विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।