श्रीनगर गढ़वाल-संपूर्ण उत्तराखंड क्षेत्र ही नहीं विश्व भर का कल्याण करने वाली सिद्ध पीठ मां धारी देवी की मूर्ति को आज नए मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया। वैदिक मंत्रोचार पूजा अर्चना के बाद मां को नवनिर्मित मंदिर में विराजमान किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व विधायक विनोद कंडारी मौजूद थे।सिद्धपीठ धारी देवी की मूर्ति को आज नये मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया है। हिंदुओं की आस्था और चारधाम यात्रा की रक्षक माने जाने वाली सिद्धपीठ धारी देवी 10 साल बाद अपने मूल स्थान के ठीक ऊपर विराजमान हुई।लंबे समय से मां धारी देवी की पूजा अर्चना नए मंदिर के समीप ही की जा रही थी। जहां मां स्वयं विराजमान थी। बीते 4 दिनों से शतचंडी यज्ञ और विशेष पूजा अर्चना के बाद शनिवार सुबह मां को नए मंदिर में विराजमान किया गया।
ब्राह्मण आचार्य एवं स्थानीय पुजारियों के वेद मंत्रों के साथ मां को नवनिर्मित मंदिर के दिव्य स्थान पर विराजमान किया गया। इस पुण्य अवसर पर करीब 20 कुंतल फूलों से मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दूरदराज से भक्तों मां के दर्शनों को पहुंचे।धारी देवी के भक्त दीपक उनियाल ने बताया कि धारी देवी के नव निर्माण में लगातार देरी हो रही थी, जिसको लेकर पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन एवं स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से वार्ता की गई। यहां तक मंदिर निर्माण समय पर पूरा ना होने पर अनशन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद मंदिर भव्य तरीके से बन पाया है। जिसमें मंदिर समिति के समस्त पुजारियों एवं न्यास समिति के विशेष सहयोग रहा। उनियाल ने कहा कि धारी देवी नये मंदिर में शिफ्ट होने के बाद तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा। रिकॉर्ड भक्त हर साल मां के दर्शनों को पहुंचेंगे।इस मौके पर मंदिर के प्रबन्धक रमेश चन्द्र पांडेय, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, विश्वेश्वर प्रसाद पांडेय, लक्ष्मी प्रसाद पांडेय, मनीष देव पांडेय, विवेक पांडेय, रमेश पांडेय, आनंद प्रकाश नौटियाल, डॉ हरिशंकर डिमरी, विभोर बहुगुणा, गणेश भट्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पुजारी भक्त एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।