रुद्रप्रयाग-राज्य सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक व पालीथिन को प्रतिबंधित किये जाने के बाद नगर पालिका की टीम ने शहर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया।इस दौरान शहर के विभिन्न बाजारों में स्थित दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन पाये जाने पर पांच व्यापारियों का चालान कर 2600 रुपये एवं एक व्यक्ति का खुले में कूड़ा डालने पर रु 100 का जुर्माना वसूला गया है।
बता दें नगर पालिका की टीम ने सुबह ही सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान शहर के बेलणी बाजार,मकड़ी बाजार,अपर बाजार,मुख्य बाजार सहित बस अड्डा व अन्य क्षेत्रों में दुकानों का निरीक्षण भी किया गया।इस दौरान कुछ देर के लिये व्यापारियों में हड़कंप भी मचा रहा।इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पांच दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन को जब्त कर चालान वसूला गया है।साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से आगे भी यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा।वहीं अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील,संजय गोस्वामी कर एवं राजस्व निरीक्षक,शिवराज सिंह, सफाई निरीक्षक एवं मनोज उपस्थित रहे।