रुद्रप्रयाग -नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने पुलिस कार्यालय कक्ष में मीडिया बन्धुओं से मुलाकात करते हुए बताया कि बाबा केदार की भूमि में उन्हें कार्य करने का मौका मिलना सौभाग्य की बात है। स्वयं उनकी इच्छा थी कि वे रुद्रप्रयाग जनपद में आकर केदारनाथ धाम यात्रा में अपना योगदान देना चाहते थे। कहा कि केदारनाथ या केदारनाथ से सम्बन्धित जो व्यवस्थाएं हैं वो कहीं न कहीं उत्तराखण्ड की छवि को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केदारनाथ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं वहां तक पहुंचने की यातायात व्यवस्था में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
कहा कि महिला सुरक्षा तथा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकताओं में रहेंगी। बताया कि जनपद का अधिकांश क्षेत्र आपदा से प्रभावित है, ऐसे में पूर्ण तैयारी व सजगता से कार्य करेंगे तथा यह प्रयास रहेगा कि आपदा से जनहानि व अन्य प्रकार की हानि को न्यून किया जा सके।
उन्होंने यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए नये परिवर्तन या कुछ अतिरिक्त रिसोर्सेज प्राइवेट क्रेन इत्यादि या सीमावर्ती जनपदों से संसाधन एवं सहयोग प्राप्त कर सुधार लाने की बात कही।बताते चलें अक्षय प्रहलाद कोंडे वर्ष 2018 बैच के आई0पी0एस0 अफसर हैं तथा रुद्रप्रयाग आने से पूर्व एक साल तक पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के पद पर नियुक्त रहे हैं। उससे पूर्व उनको पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद देहरादून के पद पर कार्य करने का लम्बा अनुभव प्राप्त है।