श्रीनगर -नगर निगम श्रीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर तहसील प्रशासन श्रीनगर, नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने सोमवार को पौड़ी बस अड्डा,गणेश बाजार,गोला बाजार सहित अन्य जगहों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया।

नगर निगम श्रीनगर सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा 20 ट्रे,दो टेबल, चार फट्टे जब्त किये गये हैं।चार लोगों के चालान कर एक हजार रूपये का अर्थदंड वसूला गया है। कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।
मौके पर प्रभारी कोतवाल श्रीनगर मणिभूषण श्रीवास्तव,राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार,व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, वासुदेव कंडारी आदि मौजूद रहे।
