कॉलेज के छात्रों को स्मैक बेच कर जेब खर्चा चलाता था युवक
श्रीनगर। श्रीनगर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार देर सांय चैकिंग के दौरान डांग ऐठाणा रोड़ तिराहे पर पैदल आ रहा एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। बताया कि शक होने पर पुलिस ने चैकिंग की तो युवक से 03 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रूपये की आसपास है। बताया कि 24 वर्षीय अंकुर कुमार निवासी प्रीत विहार, गणेशपुर, रुड़की को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। बताया कि युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। युवक द्वारा स्मैक खरीदने और बेचने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जानकारी जुटायी जा रही है। बताया कि पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में युवक ने बताया कि वह श्रीनगर में एक कॉलेज में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है और रूड़की हरिद्वार से स्मैक लाकर श्रीनगर में कॉलेज के नशा करने वाले छात्रों को स्मैक की सप्लाई कर उनसे पैसे कमाता है और इससे मिलने वाले पैंसों से अपना जेब खर्चा चलाता है। बताया कि पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक भावना भट्ट, मनोज कुमार, जयप्रकाश, मुकेश आर्य, दिनेश चौहान शामिल थे। ।