ब्यूरो -पौड़ी जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पौड़ी पुलिस द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नशामुक्त अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 397 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशों पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






