श्रीनगर-बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को श्रीनगर पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर पकड़कर गिरफ्तार किया है।
बीते पांच अक्टूबर को पराग डेयरी श्रीनगर निवासी राकेश चंद्र
द्वारा अपनी(बुलेट)बाइक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की तहरीर श्रीनगर कोतवाली में दी गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली श्रीनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेन्द्र बहुगुणा ने बताया कि मामले में
24 घंटे के भीतर कीर्तिनगर पुल श्रीनगर के पास से दो आरोपियों को मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के हैं जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक मोटरसाइकिल मुनि की रेती से भी चोरी कर मोहम्मद सोहेल नाम के व्यक्ति को देहरादून में बेचा जाना बताया गया। कहा कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना के संबंध में थाना मुनि की रेती को जानकारी दी गयी। मुनि की रेती पुलिस टीम द्वारा बाइक को बरामद कर लिया गया है।