पंतनगर-छात्रा के साथ डॉक्टर द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले में 7 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही ना होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने पंतनगर गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी के सामने एकत्रित होकर आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे। धरना प्रदर्शन से हरकत में आई पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 5 दिसंबर 2022 का है जब यूनिवर्सिटी की छात्रा डॉक्टर से दवाई लेने गई हुई थी कि इसी दौरान डॉक्टर ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिसकी प्राथमिकी छात्रा के द्वारा पंतनगर गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय मे भी शिकायत दी गई थी। परंतु विद्यालय के द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने से नाराज छात्रा ने पंतनगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दिया था परंतु आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था जिससे नाराज छात्र छात्राओं ने विश्व विद्यालय के सामने एकत्रित होकर छात्राओं को न्याय दिलाने को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे।प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं का आरोप है कि इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग फोर्थ ईयर कि छात्रा ने बीते 5 दिसंबर2022 को पंतनगर युनिवर्सिटी अस्पताल के डांक्टर ने छात्रा के सीधे पन का फायदा उठाकर उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा छात्रा की मदद करने के बजाय आरोपी डॉक्टर को यूनिवर्सिटी प्रशासन बचाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब थी छात्रा के द्वारा लगातार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है परंतु यूनिवर्सिटी प्रशासन आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए मामले को चुपचाप रफा-दफा करने में लगे हुए हैं जिसके चलते डॉक्टर को कृषि विज्ञान केंद्र जॉली कोर्ट अटैच कर दिया गया है ज्योति न्याय हित नहीं है। जिससे अक्रोशित छात्र छात्राओं ने प्रातः 9 बजे युनिवर्सिटी अस्पताल गेट के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया प्रर्दशनकारी छात्र छात्राओं को शांत करने के लिए युनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भरपूर प्रयास किए परन्तु आक्रोशित प्रदर्शनकारी आरोपी डांक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। पुलिस प्रशासन की ओर से स्वयं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भरपुर प्रयास किए लेकिन अक्रोशित छात्र आरोपी डांक्टर की गिरफ्तारी किए बिना धरना स्थल से नही उठने की बात पर अड़े रहे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित की गई थी यूपी, गढ़वाल और अन्य जगह की में गई हुई थी आरोपी डॉक्टर को रुद्रपुर हल्द्वानी टाटा बैरियर के समीप गिरफ्तार किया गया है छात्र छात्राओं से उन्होंने धरना प्रदर्शन समाप्त करने का अनुरोध किया। अनुरोध पर छात्र-छात्राओं ने धरना खत्म किया।