लोकगीतों और जागर की प्रस्तुती से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी की पहली रात्रीकालीन सांस्कृतिक संध्या जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के सुरों से सजी। मां भगवती के जागर से सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पद्मश्री एवं लोक गायक डा. प्रीतम भरतवाण और लोक गायिका सीमा पंगरियाल व साथी कलाकारों के लोकगीत, लोकनृत्य व भजनों की प्रस्तुति पर देर रात तक लोग थिरकते रहे। हजारों की तादाद में कार्यक्रम में पहुंचे स्रोताओं ने कार्यक्रमों का खूब लुत्फ उठाया। गुरुवार को कमलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित मैदान में भजन संध्या का कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेले से हर किसी की आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मेले को भव्य एवं दिव्य बनाया गया है। उन्होंने सभी लोगों से मेले में 7 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों का आनंद उठाने व सहयोग देने की अपील की। मौके पर जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने रूमझुमा, रुमझुमा वाली संध्या जूं.., नारैणी ज्वाला दुर्गा रे भवानी…, समौद्र मां…, मोरी रख्यां खोली…के साथ ही मोहना तेरी मुरली बाजे…, खिमशायणी हाट… आदि गानों व जागरों की प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। लोक गायिका सीमा पंगरियाल और उदयमान लोक गायिका वसुधा गौतम ने हे भिना…सहित आदि लोकगीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कार्यक्रम में ढोलक पर सुरेंद्र, कीबोर्ड पर सुरेंद्र कोहली, बांसुरी पर कुंदन, तबले पर जयेंद्र गुसांई, पैड़ पर गोविंद सरण, हुडके पर विजेंद्र जसवाल, अर्जुन ने संगत दी। मंच का संचालन बबिता थपलियाल ने किया। मौके पर उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा, तहसीलदार धीरज राणा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, जितेन्द्र धिरवांण, वासुदेव कंडारी, गिरीश पैन्यूली सहित आदि मौजूद थे।
मार्च पास्ट में पालिटेक्निक, कानवेंट, मार्शल और शारदा ने मारी बाजी
कैबिनेट मंत्री डा. रावत और एसएसबी डीआईजी ने ली ने ली मार्च पास्ट की सलामी
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को नगर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक झांकियां निकालकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। झांकियों के माध्यम से बच्चों ने देवभूमि उत्तराखंड की झलक के साथ छात्रों ने परम्परागत रीति रिवाजों सहित देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और धरोहरों को दर्शकों के बीच रखा। इस मौके पर विद्यालयों की मार्च पास्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मार्च पास्ट में नगर क्षेत्र के 34 और झांकि में 26 विद्यालयों के 3600 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत और एसएसबी के डीआईजी सुभाष नेगी ने मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रतियोगिता के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने बताया कि मार्च पास्ट में राजकीय पालिटेक्निक श्रीनगर ने प्रथम, गढ़वाल विवि श्रीनगर द्वितीय, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज श्रीनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एनएसएस वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग में सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल ने प्रथम, रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास ने द्वितीय, शेमफोर्ड स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की परेड में द मार्शल पब्लिक स्कूल ने प्रथम, आरसी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राथमिक वर्ग की परेड में शारदा एकेडमी ने प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर द्वितीय व गुरुकुल पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। झांकि प्रतियोगिता में द मार्शल पब्लिक स्कूल ने प्रथम, सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल द्वितीय व शेमफोर्ड स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में श्री गुरूराम राय स्कूल,रेनबो पब्लिक स्कूल व नेताजी सुभाष स्कूल को संयुक्त सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अर्जुन सिंह पंवार, दिनेश पटवाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, सत्य सिंह तडियाल, राजेंद्र भट्ट, सलोब सिंह पंवार, भरतमणि नैथानी, आशीष रावत, इंद्रमोहन नैथानी, रेखा नेगी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। कार्यक्रम में डा. दीपा रावत, उपजिलाधिकारी नुपुर वर्मा, तहसीलदार धीरज राणा, मंडल अध्यक्ष जितेंद् धिरवांण सहित आदि मौजूद थे।
बैंड में द मार्शल स्कूल ने मारी बाजी
बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2024 की शुक्रवार को गोला पार्क में आयोजित बैंड प्रतियोगिता में द मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर ने बाजी मारी। जबकि दूसरे स्थान पर सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल व होली ऐंजल स्कूल कीर्तिनगर ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विजयपाल सिंह राणा, भगत सिंह चौहान, मोहन सिंह रावत, उदय कंडवाल, नवीन नेगी ने निर्णायक की भूमिका अदा की ।
श्रीफल और आर्शीवाद देकर दंपतियों को किया विदा
महंत आशुतोष पुरी ने भगवान कमलेश्वर को 1008 कमल पुष्प अर्पित किए
श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी (कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी) की सुबह कमलेश्वर महादेव मंदिर में खड़ा दीया अनुष्ठान में भाग लेने वाले संतान प्राप्ति की कामना के लिए खड़ा दीया करने वाले दंपतियों ने श्रीफल लेकर व्रत तोड़ा। मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने शुक्रवार को दंपतियों को संतान प्राप्ति और खुशहाली का आशीर्वाद देकर विदा किया। इस मौके पर कमलेश्वर के महंत आशुतोष पुरी ने 1008 कमल पुष्प भगवान कमलेश्वर को अर्पित किए। गुरुवार को गोधुलि वेला में खड़ा दीया अनुष्ठान शुरू हुआ था, जिसमें 177 दंपती शामिल हुए। शुक्रवार सुबह पूजा के बाद दंपतियों ने महंत आशुतोष पुरी को शिव का प्रतिनिधि मानते हुए दीपक उनके हाथ में सौंप दिया। गंगा स्नान करने के पश्चात हवन व गौ दान कर महंत के हाथों श्रीफल लेकर दंपतियों ने उपवास खोला। रात्री लगभग 4 बजे कमल पुष्प चढ़ाकर भगवान शिव की विशेष पूजा की गई। ज्योर्तिमठ के ब्रह्मचारी मुकुदानंद सरस्वती, महंत आशुतोष पुरी और कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत शिव की विशेष पूजा की। इस मौके पर दीपिका पुरी ने भगवान शंकर को भोग बनाया। मौके पर डा. दीपा रावत, जितेंद्र रावत, मुकेश चमोली, जगमोहन नेगी, हरि सिंह बिष्ट, दुर्गा प्रसाद बमराडा,प्रदीम फोंदणी, शिवम नैथानी, जगदीश नैथानी आदि ने विशेष सहयोग दिया।