ऋषिकेश –
गंगा किनारे राफ्टिंग संचालकों और पर्यटकों के बीच हुई मारपीट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले एक हेल्पर और दो राफ्टिंग गाइड को गिरफ्तार किया है। मारपीट करने वालों में शामिल अन्य अज्ञातों की पहचान पुलिस कर रही है। पुलिस का दावा है कि पहचान होते ही अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस ने ऋषि गंगा एडवेंचर और पेडलर हिमालय राफ्टिंग कंपनी और गाइड के लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी डीएम टिहरी को भेज दी है।
मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सोशल मीडिया पर राफ्टिंग संचलको और पर्यटकों के बीच मारपीट की वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने वीडियो में पहचान के बाद राफ्टिंग कंपनी के हेल्पर आशीष जोशी, गाइड कमलेश राजभर और गंगा त्यागी को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी ऋषि गंगा एडवेंचर और पेडलर हिमालय राफ्टिंग कंपनी के कर्मचारी हैं। आरोपियों की ब्रह्मपुरी में पर्यटकों के साथ मारपीट 29 मई 2024 को हुई थी। राफ्ट सड़क से नीचे उतारते वक्त पर्यटकों से टकरा गई। जिसके बाद मारपीट की वारदात हुई।