ब्यूरो-उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर विषय बन गया है। लगातार हो रहे हादसों से कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं टिहरी जनपद के प्रतापनगरर क्षेत्र में बीती देर रात आल्टो कार खाई में गिरने से शिक्षक की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक बीती रात बलवीर सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र 49 वर्ष ग्राम ओनालगांव प्रतापनगर से अपने गांव ओनालगांव जा रहे थे। मूल्यगांव के समीप कार खाई से होते हुए निचली सड़क में जा गिरी। निजी वाहन से उन्हें सीएचसी लम्बगांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने बलबीर सिंह को मृत घोषित कर दिया।